ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के बाद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर स्थिति में तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस सेवा को उत्तराखंड के लिए वरदान बताया.
प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश में एम्स में बने एयर एंबुलेंस हेलीपैड का उद्घाटन करने पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने उनका स्वागत किया. विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. शुभारंभ के बाद एम्स प्रशासन की टीम ने एक मॉक ड्रिल पेश की. इसमें बताया गया कि गंभीर मरीज को कैसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स में इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में काफी सहूलियत होगी. इस सेवा से पहाड़ के दुर्गम इलाकों में बसे लोगों को एक नया जीवन मिलेगा.