उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब गंभीर स्थिति में मिल सकेगा तत्काल इलाज, ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ

उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए एम्स ऋषिकेश ने एयर एंबुलेंस की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया.

Rishikesh Air Ambulance
ऋषिकेश एयर एंबुलेंस

By

Published : Aug 11, 2020, 2:06 PM IST

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के बाद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर स्थिति में तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस सेवा को उत्तराखंड के लिए वरदान बताया.

प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश में एम्स में बने एयर एंबुलेंस हेलीपैड का उद्घाटन करने पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने उनका स्वागत किया. विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. शुभारंभ के बाद एम्स प्रशासन की टीम ने एक मॉक ड्रिल पेश की. इसमें बताया गया कि गंभीर मरीज को कैसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा.

ऋषिकेश AIIMS में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स में इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में काफी सहूलियत होगी. इस सेवा से पहाड़ के दुर्गम इलाकों में बसे लोगों को एक नया जीवन मिलेगा.

सीएम ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट ने एयर एंबुलेंस के लिए टेंडर कॉल किए थे, लेकिन किसी ने भी टेंडर नहीं डाला. फिलहाल सरकार अपने ही संसाधनों से एम्स को एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही दोबारा से एयर एंबुलेंस के लिए टेंडर भी कॉल किए जाएंगे.

पढ़ें- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

एम्स निदेशक प्रो रविकांत ने एयर एंबुलेंस सेवा को प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही विशेषकर चारधाम यात्रा के दौरान अहम भूमिका निभाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस से एम्स पहुंचने वाले मरीजों को इमरजेंसी तक लाने वाले तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश एम्स में इस सेवा के शुरू होने पर खुशी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details