देहरादून:उत्तराखंड में 2017 में सत्ता में आई बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता से रूबरू हो रहे हैं. सरकार के 3 साल के कामों को लेकर विकास पुस्तिका का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. उनके साथ शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास व गणेश जोशी भी मौजूद हैं.
त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की बात के साथ मुख्यमंत्री ने अपने कामों को बताने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा किया है. चार धाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को सीएम ने 19 सालों में सबसे बड़ा सुधार बताया. भ्रष्टाचार विरोधी सरकार देने का किया काम किया गया है. उदाहरण के तौर पर सीएम ने NH-74 घोटाले, 1905 शिकायत प्रकोष्ठ का जिक्र किया.
पढ़ें-कब होगा त्रिवेंद्र सरकार का विस्तार, मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब
इस मौके पर सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 3 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तीन सालों में सरकार ने हर क्षेत्र में तुलनात्मक आंकलन किया, योजना के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की है.
मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश
- अटल आयुष्मान योजना में आई शिकायत में किया सुधार.
- इन्वेस्टर्स समिट आयोजन का सरकार ने किया बड़ा काम.
- 21 हजार करोड़ पर काम शुरू हो चुका है और 56000 युवाओं को इससे मिलेगा रोजगार.
- 94 हजार करोड़ की केंद्र से राज्य को मिली योजनाएं.
- पुराने 10 साल विकास के लिहाज से मौजूदा 3 साल पर पड़ेंगे भारी.
- पलायन आयोग का किया गठन.
- आयोग ने पलायन को लेकर सभी आंकड़े तैयार किये. इसमें बजट का भी हो रहा है प्रावधान.
- देहरादून उड़ान योजना के तहत नई जगहों में भी हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी.
- वर्चुअल क्लासेस शुरू करने की पहल.
- कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं.
- मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय को दलालों से मुक्त किया.
- देहरादून में ही होगा आगामी सत्र का सेशन, नेता प्रतिपक्ष ने भी दी सहमति.
- कोरोना वायरस को लेकर पूरा खर्च सरकार उठाएगी.