नई दिल्ली/देहरादून: देश की राजधानी में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, केंद्रीय बजट पर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद को और दिल्ली वालों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. जबकि, दिल्ली इस देश की राजधानी है और देश के सबसे ज्यादा सर्विस सेक्टर के लोग यहां काम करते हैं. ऐसे में इस बजट पर दिये गए टैक्स स्लैब से इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने यहां तक कहा कि दिल्ली केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में ही नहीं है, फिर वहां के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए.