देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं की समय समय पर नाराजगी को भले ही राजनीतिक गलियारों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और नेताओं के बीच की आपसी खटास माना जाता हो, लेकिन तमाम बयानबाजी के बावजूद भी मुख्यमंत्री फिलहाल इन नेताओं को लेकर हमलावर रुख में नहीं हैं. सीएम त्रिवेंद्र से पूछे गए सवाल को लेकर उनके जवाब से तो कुछ यही अंदाजा लगाया जा सकता है.
हाल ही में हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच की तल्खियां काफी बढ़ी हैं. उधर विधायक उमेश शर्मा और मंत्री रेखा आर्य की आईएएस प्रकरण के बाद अनदेखी की चर्चाएं जोरो पर रही हैं. विजय बहुगुणा लंबे समय से उत्तराखंड से दूरी बनाए हुए हैं. यह सब बातें ही, कांग्रेस से आए नेताओं की सरकार से दूरी को जाहिर करती है. लिहाजा नेताओं के बीच की खटास कभी-कभी बयानों से भी जाहिर हुई है., लेकिन इतना कुछ विवाद होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन नेताओं को लेकर आक्रामक नहीं है.