देहरादून: देश में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर चल रही बहस के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े राज्यों के लिए इसे जरूरी बताया है. मुख्यमंत्री की तरफ से ये बात तब आयी है, जब पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री देशभर में एनआरसी लागू करने की बात कह चुके हैं.
देशभर में एनआरसी को लेकर बहस जारी है. खासतौर पर असम में एनआरसी की अंतिम सूची आने के बाद लाखों लोगों के इससे बाहर होने के बाद तमाम राज्यों से अलग- अलग प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही एनआरसी लागू करने को लेकर कैबिनेट में निर्णय करने की बात कह चुके हैं. वही अब गृहमंत्री अमित शाह के देशभर में एनआरसी लागू करने के बयान के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने इसे और से मजबूती से जरूरी बताना शुरू कर दिया है.