देहरादून: देश में राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन पर त्रिवेंद्र सरकार आंख मूंदकर विश्वास नहीं करेगी. यानी केंद्रीय सचिव के राज्यों को लिखे पत्र के बावजूद सरकार अपनी स्थितियों के आधार पर ही इसका निर्णय लेगी. सोमवार को दिये गये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है.
भारत सरकार के केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के पत्र के बावजूद उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार लोगों की आवाजाही को लेकर फिलहाल स्थिति तय नहीं कर पाई है. दरअसल केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर ये साफ किया था कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जो गाइडलाइन तय की गई है, उसी के अनुरूप राज्य भी उसका पालन करें.
पढ़ें-संडे का आनंद लेते रहे अधिकारी, राज्य में नहीं जारी हुई इंटरस्टेट मूवमेंट गाइडलाइन