उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार

माफिया को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने जिस तरह ऐसे लोगों को प्रदेश में न घुसने की चेतावनी दी है. उससे साफ है कि आने वाले दिनों में कई लोगों पर शिकंजा कस सकता है.

Uttarakhand News
माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी

By

Published : Oct 31, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में माफिया और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद आक्रामक रूख अख्तियार कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने हर मंच से माफिया और भ्रष्टाचारी शब्द का सबसे ज्यादा प्रयोग किया है. अपने आक्रामक बयानों से मुख्यमंत्री ने माफिया और भ्रष्टाचारियों को प्रदेश में न पनपने की बात कही है.

उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री पर लगे पैसों के लेनदेन के आरोपों को लेकर भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फौरी तौर पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र लगातार भ्रष्टाचारियों और माफियातंत्र को तोड़ने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की बात, कहा- ब्लैकमेलर किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. माफिया तंत्रों, जो अवैध रूप से प्रदेश के अंदर घुसने का प्रयास करते हैं. चाहे ड्रग्स माफिया हो, खनन माफिया हो या फिर वन माफिया. इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है. राज्य सरकार माफिया तंत्र से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है. सरदार पटेल का जीवन हमें इस काम के लिए प्रेरणा और बल देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details