देहरादून: उत्तराखंड में माफिया और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद आक्रामक रूख अख्तियार कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने हर मंच से माफिया और भ्रष्टाचारी शब्द का सबसे ज्यादा प्रयोग किया है. अपने आक्रामक बयानों से मुख्यमंत्री ने माफिया और भ्रष्टाचारियों को प्रदेश में न पनपने की बात कही है.
उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री पर लगे पैसों के लेनदेन के आरोपों को लेकर भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फौरी तौर पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र लगातार भ्रष्टाचारियों और माफियातंत्र को तोड़ने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.