उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर CM ने जाना हाल, अब पूरी तरह होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की तैयारी - trivendra singh rawat review

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशभर के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी से फोन पर बात कर जिलों के हालातों की जानकारी ली. इस दौरान राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी मुख्यमंत्री ने बुलाकर उनसे राजधानी की स्थितियों को जाना.

dehradun news
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 26, 2020, 5:55 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों से बात कर मौजूदा स्थितियों को जाना. साथ ही प्रशासन और शासन की तैयारियों का ब्यौरा लिया. वहीं, अब लोगों की जरुरतों को देखते हुए पूरी तरह से होम डिलीवरी किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

लॉकडाउन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना हाल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशभर के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी से फोन पर बात कर जिलों के हालातों की जानकारी ली. इस दौरान राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी मुख्यमंत्री ने बुलाकर उनसे राजधानी की स्थितियों को जाना. नए आदेशों के अनुसार प्रदेश में राशन की दुकानों पर खाने-पीने की चीजों और जरूरी सामान की उपयोगिता को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून जिलाधिकारी और एसएसपी से बात करते सीएम.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से 'जंग' में गन्ना चीनी विकास बोर्ड ने दिया योगदान, 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा

इसके अलावा जिला स्तर पर एडीएम स्तर का एक नोडल अधिकारी बनाने और एक समिति गठित करने के आदेश हुए हैं. जिससे खाद्य सामग्री को लेकर लोगों में कोई दिक्कत ना आए. साथ ही सरकारी राशन की दुकानों में राशन के अलावा दूसरी जरूरी चीजों की उपलब्धता भी बनाने के आदेश हुए हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और असहाय लोगों के साथ ही बीमार लोगों के लिए फोन के जरिए डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.

लॉकडाउन को लेकर बात करते सीएम.

वहीं, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के मोबाइल नंबर की सूचना को प्रसारित-प्रसारित करने के लिए भी कहा गया है, जिससे डोर स्टेप डिलीवरी को सुनिश्चित किया जा सके. कुल मिलाकर राज्य सरकार डोर टू डोर डिलीवरी करने की दिशा में काम कर रही है. जिससे लोग घरों से बाहर ना निकले और आवश्यक चीजों की आपूर्ति घरों में ही किया सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details