देहरादून: प्रदेश में सरकार की ओर से दो मेडिकल कॉलेज सहित NHM के लिए बजट जारी किया गया है. ये बजट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी हुआ है, जोकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर जारी किया गया है.
दरअसल, प्रदेश में NHM यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. इसमें तय बजट के लिहाज से राज्य की तरफ से कुछ बजट रिलीज किया गया है. जारी आदेश के अनुसार साल 2019-20 और साल 2020-21 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत भारत सरकार से अवमुक्त 90% केन्द्रांश की धनराशि और इसके सापेक्ष 10% राज्य की धनराशि अमुक्त की गई है. इसमें भारत सरकार की तरफ से 90% धनराशि यानी 67 करोड़ 77 लाख के सापेक्ष 10% यानी 7 करोड़ 53 लाख की धनराशि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्यपाल ने स्वीकृत की है.