उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती हुए CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, फेफड़ों में है संक्रमण - corona positive cm uttarakhand

कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली में भर्ती हो गए हैं. सीएम त्रिवेंद्र को डॉक्टरों ने फेफड़े में हल्का संक्रमण बताया था.

cm-trivendra-singh-rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

By

Published : Dec 28, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 5:01 PM IST

देहरादून/दिल्ली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली में भर्ती हो गए हैं. आज सुबह तक सीएम त्रिवेंद्र दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. अपने फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट की सलाह पर सीएम को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें लगातार डॉक्टर्स की टीम मॉनिटर कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री को हल्का बुखार और फेफड़ों में हल्का संक्रमण होने की शिकायत के बाद दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां पूरी रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिकित्सकों की एक टीम ने मॉनिटर किया और उनके स्वास्थ्य को लेकर फेफड़ों में संक्रमण और कोविड-19 से जुड़ा इलाज भी दिया गया.

दून मेडिकल कॉलेज का प्रेस नोट.

पढ़ें-हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

हालांकि सुबह होने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट ने उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते दिल्ली में हायर सेंटर में चेकअप कराने की सलाह दी है. इस सलाह के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.

इलाज के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले दून अस्पताल के स्टाफ से मिले सीएम.

सीएम की पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना हुई हैं. सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और बेटी का भी इलाज होगा.

Last Updated : Dec 28, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details