देहरादून/दिल्ली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली में भर्ती हो गए हैं. आज सुबह तक सीएम त्रिवेंद्र दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. अपने फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट की सलाह पर सीएम को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें लगातार डॉक्टर्स की टीम मॉनिटर कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री को हल्का बुखार और फेफड़ों में हल्का संक्रमण होने की शिकायत के बाद दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां पूरी रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिकित्सकों की एक टीम ने मॉनिटर किया और उनके स्वास्थ्य को लेकर फेफड़ों में संक्रमण और कोविड-19 से जुड़ा इलाज भी दिया गया.
पढ़ें-हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग