देहरादून:पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के धार्मिक स्थल पर हुए पथराव की चारों तरफ निंदा हो रही है. इस घटना के बाद जहां सिख समाज में आक्रोश है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तीखे शब्दों में इस घटना की निंदा की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ननकाना साहिब हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का किस तरह उत्पीड़न किया जा रहा है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.