उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब हमला: सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दु:ख, कहा- पाकिस्तान का असली चेहरा आया सामने - पाकिस्तान न्यूज

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर भारत में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

CM trivendra singh rawat
सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Jan 4, 2020, 11:26 PM IST

देहरादून:पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के धार्मिक स्थल पर हुए पथराव की चारों तरफ निंदा हो रही है. इस घटना के बाद जहां सिख समाज में आक्रोश है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तीखे शब्दों में इस घटना की निंदा की है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ननकाना साहिब हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का किस तरह उत्पीड़न किया जा रहा है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.

पढ़ें-ननकाना साहिब हमला: गुस्से में तोगड़िया, बोले- पाकिस्तान को सिखाओ 1971 जैसा सबक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि ननकाना साहिब गुरुनानक साहब का जन्मस्थान है. यह स्थान सिखों के लिए पावन और महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details