देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2024 में संन्यास लेने की बात कही तो इस पर राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गयी. सबसे ज्यादा भूचाल तो कांग्रेस में आया है, लेकिन सत्ता दल बीजेपी भी इस पूरे घटनाक्रम पर निगाह बनी हुई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हरदा के इस बयान पर मजेदार जवाब दिया है.
हरीश रावत ने हाल ही में संन्यास लेने से जुड़ा जो बयान दिया उसके राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. कुछ लोग इसे अपनी ही पार्टी पर दबाव बनाने के रूप में देख रहे हैं तो कुछ लोग आगामी चुनाव से पहले ही हथियार डालने से जोड़ रहे हैं. बहरहाल हरदा के इस बयान के क्या मायने हैं यह तो हरदा से बेहतर कोई नहीं जान सकता, लेकिन सच यह भी है कि हरीश रावत के इस बयान के बाद सत्ता दल बीजेपी भी हरदा की डिक्शनरी के इस शब्द का अर्थ जुटाने में लगी है.