उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए हरीश रावत के संन्यास वाले बयान पर सीएम त्रिवेंद्र ने क्या कहा - पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत न्यूज

हरीश रावत के संन्यास वाले बयान के राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं. कोई इसे 2022 के चुनाव से जोड़कर देख रहा है तो कोई चुनाव से पहले हरदा के हथियार डालने की बात कह रहा है.

cm-trivendra
सीएम त्रिवेंद्र और हरीश रावत

By

Published : Nov 25, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2024 में संन्यास लेने की बात कही तो इस पर राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गयी. सबसे ज्यादा भूचाल तो कांग्रेस में आया है, लेकिन सत्ता दल बीजेपी भी इस पूरे घटनाक्रम पर निगाह बनी हुई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हरदा के इस बयान पर मजेदार जवाब दिया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरीश रावत ने हाल ही में संन्यास लेने से जुड़ा जो बयान दिया उसके राजनीतिक हलकों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. कुछ लोग इसे अपनी ही पार्टी पर दबाव बनाने के रूप में देख रहे हैं तो कुछ लोग आगामी चुनाव से पहले ही हथियार डालने से जोड़ रहे हैं. बहरहाल हरदा के इस बयान के क्या मायने हैं यह तो हरदा से बेहतर कोई नहीं जान सकता, लेकिन सच यह भी है कि हरीश रावत के इस बयान के बाद सत्ता दल बीजेपी भी हरदा की डिक्शनरी के इस शब्द का अर्थ जुटाने में लगी है.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

हरीश रावत का साल 2024 में संन्यास लेने का बयान आने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी. जिसका मतलब समझना भी थोड़ा मुश्किल हो रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत उनसे उम्र में बड़े हैं और तजुर्बे में भी बड़े हैं. ऐसे में उन्होंने जो बात कही होगी वह सोच समझकर ही कही होगी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details