उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके सीएम ने कहा कि कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.

Kargil Victory Day 2020
कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 26, 2020, 2:18 PM IST

देहरादून:देश आज कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर सीएम ने कहा कि सैन्यधाम उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने गौरवशाली सैन्य परंपरा का निर्वहन करते हुए कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति दी थी. कारगिल के वीर सैनिकों के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा.

पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: शहीद की शहादत पर हो जाती हैं आंखें नम, परिजनों को शहादत पर गर्व

बता दें, कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई, 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने विजयगाथा लिखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details