देहरादून: मुख्यमंत्री आवास पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि के नेतृत्व में हरिद्वार के प्रमुख संतों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान साधु-संतों ने हरिद्वार में संतों के आश्रम का पंजीकरण कमर्शियल किए जाने पर अपनी आपत्ति जताई. बिजली के बिल भी कमर्शियल रेट पर आने पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. जिस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों को आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई का निर्देश भी दिया.
संतों ने कहा आगामी कुंभ को लेकर जिस प्रकार की परिस्थितियां होगी, उसका संत समाज समर्थन करेगा. कुंभ हमारी प्राचीन परंपरा है. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते जैसी भी स्थिति होगी. उसी प्रकार से सभी संत और अखाड़े सरकार का सहयोग करेंगे.