देहरादूनःउत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा में घायल हुए पीड़ितों का इलाज दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बुधवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दून अस्पताल पहुंचकर आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
गौर हो कि बीते रविवार तड़के उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई थी. जिसमें करीब 15 गांव प्रभावित हुए थे. सबसे ज्यादा तबाही माकुड़ी, टिकोची, आराकोट समेत अन्य गांवों में हुई थी. जिसमें कई लोग मौत की आगोश में समा गए थे और कई लोग बह गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद शासन-प्रशासन तत्काल हरकत में आ गई थी.
घटना के बाद मौके पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें पहुंची थी. जिसके बाद आपदा में घायल हुए 11 लोगों का रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घायलों में सात पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.