उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों का जाना हाल - दून अस्पताल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को अचानक दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना. सीएम ने दून अस्पताल के डॉक्टरों को पीड़ितों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 22, 2019, 12:01 AM IST

देहरादूनःउत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा में घायल हुए पीड़ितों का इलाज दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बुधवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दून अस्पताल पहुंचकर आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.

आपदा पीड़ितों का हालचाल जानने दून अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

गौर हो कि बीते रविवार तड़के उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई थी. जिसमें करीब 15 गांव प्रभावित हुए थे. सबसे ज्यादा तबाही माकुड़ी, टिकोची, आराकोट समेत अन्य गांवों में हुई थी. जिसमें कई लोग मौत की आगोश में समा गए थे और कई लोग बह गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद शासन-प्रशासन तत्काल हरकत में आ गई थी.

घटना के बाद मौके पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें पहुंची थी. जिसके बाद आपदा में घायल हुए 11 लोगों का रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घायलों में सात पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: 2013 से अब तक 6 हेलीकॉप्टर हो चुके हैं क्रैश, 25 लोगों की गई जान

वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में सभी आपदा पीड़ितों का इलाज चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को अचानक दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना. सीएम ने दून अस्पताल के डॉक्टरों को पीड़ितों को बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने कहा कि अस्पताल की ओर से जो भी मदद मांगी जाएगी. उसे सरकार अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराएगी. मरीजों का बेहतर इलाज होना चाहिए. साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले सभी मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध करवाने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details