देहरादून/चमोली:आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली के रैणी हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. साथ ही सीएम ने घायलों को हरसंभव मदद करने की बात कही. इस आपदा पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नजर बनाए हुए हैं. आपदा के दिन से ही सीएम त्रिवेंद्र रावत आपदा क्षेत्र जोशीमठ में मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद एक बार 7 फरवरी को जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से आई तबाही ने 26 लोगों की जान ले ली. वहीं, 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. जोशीमठ स्थित आईटीबीपी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रैणी हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: युद्ध स्तर पर जुटी सेना-NDRF, तपोवन टनल में जिंदगी बचाने की जंग जारी