उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने मुंबई में फिल्म निर्देशकों से की मुलाकात, बोले- उत्तराखंड में हैं फिल्म निर्माण की हैं अपार संभावनाएं

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुंबई में फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारीकर और जैकी भगनानी से मुलाकात की. सीएम ने उन्हें उत्तराखंड में पर्यटन और फिल्म निर्माण की असीम संभावनाओं से अवगत कराया.

film destination
मुंबई में फिल्म निर्देशक के साथ cm त्रिवेंद्र की बैठक

By

Published : Dec 19, 2019, 1:47 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:48 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पर्यटन और फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं. जिसको लेकर सरकार नए-नए आयाम खोज रही है. इसी क्रम में बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई में फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी आशुतोष गोवरीकर और जैकी भगनानी से मुलाकात की. इस बैठक में उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अवगत कराया.

यह भी पढ़ें:सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म डेस्टीनेशन का अवार्ड मिला था. प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. प्रदेश में फिल्म की संभावनाओं को इसलिए भी तलाशा जा रहा है जिससे यहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके. इससे न सिर्फ पहाड़ों से होता पलायन रुकेगा बल्कि प्रदेश के भूतिया गांव भी आबाद हो सकेंगे.

गौरतलब है कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इससे यहां पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. आने वाले समय में कई नई फिल्मों की शूटिंग यहां प्रस्तावित हैं.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details