देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार ने विकास योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. रविवार को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में रापयुर विधायक उमेश शर्मा भी मौजूद थे.
'2022 में भी बनेगी BJP की सरकार' पढ़ें-देहरादून: सीएम ने किया क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 का विमोचन
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता विकास है. सरकार ने केवल घोषणाएं नहीं की, बल्कि उनको पूरा भी किया. प्रदेश में पहले घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है. पहाड़ों और दूरस्थ क्षेत्रो में रहने वाली महिलाओं को अब जंगलों में अपनी जान जोखिम में डाल कर घास काटने नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि अब सरकार उनके लिए घस्यारी योजना लॉन्च करने जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को घर पर ही घास की बंडल मिलेगा. घस्यारी योजनाओं को कैबिनेट में पास कर जल्द ही लागू किया जाएगा.
साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि अगली सरकार भी प्रदेश में बीजेपी की ही बनेगी. जिसकी वे एक साल पहले ही घोषणा कर रहे है और उसका शपथ ग्रहण समारोह सैन्य धाम में होगा.