उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कोरोना जांच परिणाम के लिए ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ किया.

cm meeting regarding corona
कोरोना को लेकर बैठक.

By

Published : Oct 16, 2020, 6:07 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर आम लोगों को एक बड़ी राहत दी है. दरअसल, प्रदेश में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, जिसमें कोविड-19 की जांच कराने वाले लोग अपनी रिपोर्ट को ऑनलाइन भी चेक कर पाएंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों की बैठक लेते हुए अधिकारियों का निर्देश दिये कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरुकता अभियान में और तेजी लाई जाए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घरों के दरवाजों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, कार्यालयों, वाहनों में कोविड से जागरुकता हेतु स्टीकर लगाये जाएं. इसके लिए जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ से सहयोग लिया जाए. प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों में तेजी आई है एवं त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है. इसके दृष्टिगत मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं. सीनियर डॉक्टर कोविड के मरीजों को दिन में कितनी बार चेकअप कर रहे हैं, इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कोरोना जांच परिणाम के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया. टेस्ट कराने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग, उत्तराखंड के कोविड मैनेजमेंट पोर्टल http://covid19.uk.gov.in पर जाकर टेस्ट के समय प्राप्त SRFID एवं रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी.

यह भी पढे़ं-बड़ा खुलासा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, CM ने की तारीफ

यह पोर्टल उत्तराखंड एनआईसी द्वारा बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन यह समय और अधिक सतर्कता बरतने का है. विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मानकों का पालन सुनिश्चित हो. त्योहारों के सीजन में पुलिस की भूमिका और अधिक बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक जो प्रयास किये हैं, उनमें क्या सुधार की आवश्यकता है, किन मामलों में शिकायतें आयी हैं, इसके समाधान के लिए हमारे द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं, इसका पूरा विश्लेषण कर कार्य करना जरूरी है. आयुष विभाग द्वारा प्री कोविड एवं पोस्ट कोविड के लिए जो आयुष किट एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं, वह लोगों तक पर्याप्त मात्रा में पहुंचे और इसका प्रसार भी अधिक हो. वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि जिलों में कोविड कंट्रोल रूम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details