उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई - देहरादून सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत

देशभर की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीन टीका लगना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से डिजिटल रूप से जुड़े.

Dehradun News
cm trivendra singh rawat

By

Published : Jan 16, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:22 PM IST

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीन टीका लगना शुरू हो गया है. दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से डिजिटल रूप से जुड़े. जिसके बाद हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया.

शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में देहरादून दून मेडिकल कॉलेज में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को वैक्सीनेशन की शुरूआत पर बधाई दी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है. और सभी लोगों को किसी भी तरह के भ्रम से दूर रहते हुए वैक्सीन के टीके लगवाने चाहिए.

पढ़ें: देहरादून: बिना अनुमति रैली निकालना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, प्रीतम सिंह समेत कई के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना का टीका लगवाने वाले देहरादून के पहले लाभार्थी शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद बेहतर महसूस हो रहा है और इससे किसी भी तरह की परेशानी शारीरिक रूप से नहीं लग रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस टीके के लगने के बाद देश जरूर कोरोना से जीत जाएगा. उधर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले डॉ. अनुराग अग्रवाल में भी शारीरिक रूप से बेहतर महसूस करने की बात कही और साथ ही उन्होंने बताया कि वे डायबिटीज के मरीज हैं बावजूद इसके उन्होंने टीका लगवाया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details