उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम रावत बताते हैं कि जिस तरह से इस बार चारधाम में पर्यटकों का आगमन बढ़ा है, उसके देखते हुए पिछले कुंभ की तुलना में इस बार कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावनाएं हैं. जिसको देखते हुए अधिकारियों को तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

महाकुंभ 2021 की तैयारियां तेज

By

Published : Jun 13, 2019, 5:32 PM IST

देहरादून:तीर्थनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाकुम्भ के भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कुंभ के लिए जल्द ही मेला अधिकारी नियुक्त कर दिया जाएगा.

महाकुंभ 2021 की तैयारियां तेज.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुंभ के अनुभवी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, घाट निर्माण आदि सभी विषयों पर बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही मेला अधिकारी भी घोषित कर दिया जाएगा. जिससे आगे का काम सुचारू रूप से संपन्न किया जा सकेगा.

पढ़ें-कैलाश यात्रा: गुंजी से आगे का सफर चुनौतीपूर्ण, चीन सीमा तक ITBP के जिम्मेः IG

सीएम रावत बताते हैं कि जिस तरह से इस बार चारधाम में पर्यटकों का आगमन बढ़ा है, उसके देखते हुए पिछले कुंभ की तुलना में इस बार कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावनाएं हैं. जिसको देखते हुए अधिकारियों को तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में कुम्भ मेला 2021 की मुख्य तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी. जिसके बाद मेले का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

सरकार प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रयागराज में हुआ महाकुंभ बेहद ही भव्य और दिव्य था. जिसको देखते हुए निश्चित रूप से सरकार का प्रयास रहेगा कि हरिद्वार का यह कुम्भ भी भव्यता और दिव्यता से पूरी दुनिया में संदेश दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details