उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कार्यालय से राहत की खबर, आईटी सलाहकार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - Dehradun Chief Minister's Office

मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी और दूसरे कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को खुद को क्वारंटाइन करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय से एक अच्छी खबर आई है. मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

देहरादून
आईटी सलाहकार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Sep 4, 2020, 10:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. तमाम संस्थानों में संक्रमण के खतरे के चलते बंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय भी इससे अछूता नहीं रहा है लेकिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक अच्छी खबर आई. सीएम के आईटी सलाहकार रविन्द्र दत्त की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी और दूसरे कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह को खुद को क्वारंटाइन करना पड़ा था. मुख्यमंत्री दो बार खुद को क्वारंटाइन कर चुके हैं. हालांकि, इसके बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय से एक अच्छी खबर आई है. मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

बता दें कि सीएम ऑफिस के कुछ स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईटी सलाहकार भी सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए थे. बृहस्पतिवार (3 सितंबर) को तीन दिन का सेल्फ क्वारंटीन खत्म होने के बाद उन्होंने पूरी तरह अपना कामकाज संभाल लिया है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना का प्रहार, मरीजों की संख्या 702 के पार

इससे पहले आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त ने अपना एंटीजन और पीसीआर जांच करवाई थी. दोनों ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन्होंने कामकाज संभाला है. ईटीवी भारत से बात करते हुए रविंद्र दत्त ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब काम शुरू कर चुके हैं.

बता दें कि जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज जिला प्रशासन ने सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 9 क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, 5 कन्टेंनमेंट जोन में 14 दिन तक एक्टिव सर्विसलान्स के तहत संक्रमण के मामले न मिलने पर कटेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details