उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण, 2 हजार बेड की है व्यवस्था - रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून

देहरादून में कोविड-19 का सबसे बड़ा वार्ड बनाया गया है. इसकी क्षमता 2,000 बेड की है. इस सेंटर का निरीक्षण आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इस दौरान उन्होंने यहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

dehradun cm inspects
सीएम ने किया सबसे बड़े निरीक्षण

By

Published : Jun 25, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 3:35 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सेंटर के आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होने पर सीएम त्रिवेंद्र ने खुशी जताई. यह कोविड-19 सेंटर देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को बनाया गया गया है. वहीं यह सेंटर लगभग 2,000 बेड का है. सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना संदिग्ध लोगों को रखने की व्यापक व्यवस्था है.

सीएम ने किया सबसे बड़े निरीक्षण

दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज 2,000 बेड वाले कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया. इसे उपयोग के लिए जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा. इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों और कोरोना संदिग्ध लोगों को भर्ती करने की व्यवस्था है. बताया जा रहा है, कि जरूरत पड़ने पर इसमें बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

सीएम ने प्रदेश सबसे बड़े कोविड-19 केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ये सेंटर 2,000 बेड की क्षमता का है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां बेड की संख्या में और इजाफा किया जा सकता है.

कोविड सेंटर में 2 हजार बेड की है व्यवस्था.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सेंटर के बनने के बाद अब मरीजों और संदिग्धों को रखने की जगह को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी. जबकि, इसके निर्माण के दौरान तमाम बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. सेंटर को कम से कम खर्च पर ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. त्रिवेंद्र सरकार ने इस सेंटर का निर्माण बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए किया है. हालांकि फिलहाल इस सेंटर को स्टैंड बाई पर रखा जाएगा. संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ने की स्थिति में ही इसका उपयोग होगा.

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में मिल रहे हैं. हालांकि सरकार के पास 20,00 बैड की व्यवस्था है, लेकिन फिर भी पहले ही तैयारियों को करते हुए एक और सेंटर का निर्माण कर दिया गया है.

कैसा चल रहा ये काम

गौर हो कि इस सेंटर को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में बनाया जा रहा है. कुंभ मेले से जुड़े पुलिस कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान इसे तैयार कर रहे हैं. ये कोविड सेंटर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड-19 सेंटर होगा. यहां मरीजों को आइसोलेट करने के साथ-साथ उनको अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. मरीजों को आइसोलेट करने के साथ ही उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी कराया जाएगा.

काम पूरा होते ही इसे राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा. इस कोविड सेंटर में खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस सेंटर को जोन में बांटा गया है और हर जोन में बैरिकेडिंग की गई है, जिससे जिस जोन में मरीज हैं, वो उसी जोन में रह सकें.

Last Updated : Jun 25, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details