उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी से लौटते ही अचानक यहां पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, पूरे राज्य का जाना हाल - उत्तराखंड आपदा

सीएम त्रिवेंद्र ने मंगलवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात की थी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Aug 20, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 5:29 PM IST

देहरादून: उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से पूरे राज्य के हालात जाने. इसके बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

पढ़ें- उत्तराखंड: CM ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, 13 शव बरामद, 4 लाख मुआवजा की घोषणा

बैठक में सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम ने उत्तरकाशी आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान भी किया है. सीएम ने बताया कि इस आपदा में अभीतक 130 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सबसे ज्याद नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है.

कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदा: सब कुछ गंवा चुके ग्रामीणों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता

बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के आराकोट-बंगाण क्षेत्र में बादल फट गया था. जिससे 13 गांव प्रभावित हुए थे. इस हादसे में अभीतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों अभी भी लापता है. एसडीआरएफ और सेना की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. सीएम में मंगलवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी डीएम को नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा था, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके.

Last Updated : Aug 20, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details