देहरादून:प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मित्र लैब यानी सचल कोविड 19 परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया. ये लैब देश की एकमात्र ऐसी लैब है जिसे आईसीएमआर ने मंजूर दी है. इस लैब में प्रदेश के तमाम लोग अपनी कोविड-19 की जांच करवा सकेंगे.
पढ़ें-पूर्व CM निशंक ने जमा कराया सुविधाओं का बकाया पैसा, हाई कोर्ट ने दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब्स) का शुभारंभ किया. इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 लोगों की कोरोना जांच की जा सकती है. ये आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाइल/सचल मंजूर लैब है. इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाए जाएंगे.
बता दें कि इस मित्र लैब के जरिये लोगों को कोरोना टेस्ट कराने में काफी आसानी होगी. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डॉ. शंभु कुमार झा आदि मौजूद रहे.