उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे - देहरादून समाचार

हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अस्थल गांव में बरगद का पौध रोपण कर अभियान की शुरूआत की. देहरादून जिले में आज तीन लाख पौधे रोपे जा रहे हैं.

etv bharat
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला पर्व का शुभारंभ

By

Published : Jul 16, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 12:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रकृति का पर्व हरेला आज से शुरू हो चुका है. हरेला प्रकृति से स्थानीय लोगों के जुड़ाव, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है. इस पर्व को उत्तराखंडवासी उत्साह से मनाते हैं. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित अस्थल गांव में बरगद का वृक्ष लगाकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

राजधानी देहरादून में आज हरेला के पर्व के मौके पर जिला प्रशासन और वन विभाग 3 लाख पौधे लगा रहा है. बता दें कि हरेला पर्व पर इस बार राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. लेकिन कोविड-19 के चलते कार्यक्रम को सीमित रखा गया. इन सब के बावजूद भी प्रशासन ने वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान और अपने प्रयासों से बड़ी तादाद में वृक्ष रोपित करने में सफलता हासिल की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों को अपने घरों में तीन वृक्ष अवश्य लगाने का सुझाव दिया.

सीएम त्रिवेंद्र ने किया हरेला का शुभारंभ.

ये भी पढ़ें:प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित होने से मानसिक रोगी बन रहे अभ्यर्थी, पढ़ें मनोचिकित्सकों के सुझाव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरेला पर्व पर सरकार का कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने का था. लेकिन कोविड-19 के चलते सीमित कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. इस सब के बावजूद भी जिला प्रशासन ने जिस तरह से उत्साह दिखाया है उसके कारण लाखों पेड़ एक घंटे में ही लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया.

Last Updated : Jul 16, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details