देहरादून: ई-कैबिनेट के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार ने ई-ऑफिस की दिशा में कदम उठाया है. इसी क्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से विकास भवन और देहरादून सदर तहसील कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही देहरादून कलक्ट्रेट के साथ ही विकास भवन, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय एवं सदर तहसील ई-ऑफिस से जुड़ गए हैं.
मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेवाल के मुताबिक दूसरे चरण में जनपद के सभी विकासखंडों और तृतीय चरण में अन्य कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाएगा. लोगों की सहूलियत के लिए उत्तराखंड सरकार ई-ऑफिस पर जोर दे रही है. इसी क्रम में सचिवालय के 16 विभाग ई-ऑफिस से जुड़ चुके हैं.