देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में डिजिटल माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आईएफएमएस सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया. इस सॉफ्टवेयर की मदद से राज्य के पेंशन भोगी देश या विदेश, कहीं से भी अपना ई-जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे. इस ई-जीवन प्रमाण पत्र को सीएससी केंद्र से ऑनलाइन भरा जा सकेगा.
उत्तराखंड में ई-जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से राज्य के पेंशनभोगियों को बहुत राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ई-जीवन प्रमाण पत्र के लिए लाखों लोगों को परेशान होना पड़ता है. इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को ट्रेजरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे पास के सीएससी केंद्र से अपना ई-जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करा सकेंगे.