उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवंगत प्रकाश पंत की याद में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, मैच खेलने CM भी मैदान में उतरे - देहरादून न्यूज

टूर्नामेंट का अयोजन उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में किया गया है.

देहरादून

By

Published : Nov 2, 2019, 11:57 PM IST

देहरादून: दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की स्मृति में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब ने तीन दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभांरभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.

परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देशीय क्रीडा हॉल में आयोजित सचिवालय बैडमिंटन टूर्नामेंट के शुभांरभ पर सीएम त्रिवेंद्र ने अपर सचिव उदय राज के साथ मैच खेला. प्रतियोगिता का शुभांरभ करने से पहले सीएम ने दिवंगत मंत्री प्रकाश को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सीएम ने दिवंगत प्रकाश पंत को किया याद

पढ़ें- काशीपुर: डेंगू मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा, भटकने को मजबूर

सीएम ने कहा कि टूर्नामेंट का अयोजन उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में किया गया है. प्रकाश पंत भी बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे. उन्हें पंत की हमेशा याद आती है. भावुक होते हुए सीएम ने कहा कि राजनीति के इस चुनौती भरे सफर में उन्होंने अपना एक जिम्मेदार साथी खोया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details