देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभांरभ किया. यह सेमिनार 'स्मार्ट मशीन इंटेलिजेंस और रियल-टाइम कम्यूटिंग' विषय पर आयोजित की गई है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कॉलेज की 'स्मार्ट कॉम-2020' पुस्तिका का विमोचन भी किया.
कोविड-19 के कारण देश जिस विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है. इन परिस्थितियों में तकनीक का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में प्रदेश में टेक्नॉलोजी को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना जरूरी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सेमिनार के शुभारंभ मौके पर कहा कि आधुनिक तकनीक का जितना ज्यादा इस्तेमाल होगा. उससे कार्यों में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी. साथ ही समय की बचत भी होगी. सरकार का प्रयास है कि आने वाले डेढ़-दो सालों के भी भीतर प्रदेश के सुदूरवर्ती गांवों में भी तकनीक के माध्यम से संपर्क कर सकेंगे.