देहरादूनःआगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आगामी 11 अप्रैल को उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होंगे. वहीं, प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुके है. इसी के तहत रविवार को विज्ञान धाम में साइंस सिटी का शिलान्यास कर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी है. करीब 225 करोड़ की लागत से बन रहा साइंस सिटी, देश का पांचवा साइंस सिटी है.
गौर हो कि पूरे देश में तीन साइंस सिटी सुचारू रूप से चल रहे हैं. चौथी साइंस सिटी गुवाहाटी में बन रही है. इसी क्रम में रविवार को देहरादून में भी देश के पांचवें साइंस सिटी का शुभारंभ किया गया. यह साइंस सिटी योजना करीब 225 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा.
देहरादून में साइंस सिटी का शुभारंभ करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. देश के पांचवीं साइंस सिटी उत्तराखंड में बन रही है. इसका शिलान्यास किया गया है. साथ ही कहा कि विज्ञान केंद्र एक तरह से चेतना का केंद्र है. इस साइंस सिटी में विज्ञान से जुड़ी हुई तमाम गतिविधियां संचालित होंगी. साथ ही कहा कि इससे वैज्ञानिकों और छात्रों का फायदा होगा. यहां पर शोध कार्य भी किया जाएगा.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार का ज्यादा फोकस पानी पर है. बीते कुछ सालों में प्रदेश के भीतर पानी के सोर्स काफी कम हो गए हैं. इसके लिए सरकार का प्रयास देहरादून वासियों को ग्रेविटी वाटर पर लाने की है. साथ ही कहा तीन सालों के भीतर 50 फीसदी लोगों को ग्रेविटी वाटर पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध से ग्रेविटी वाटर की व्यवस्था की जा रही है. आने वाले समय में पंचेश्वर बांध से उधम सिंह नगर के वासियों को ग्रेविटी वाटर भी मिल सकेगा.