उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर बोले CM त्रिवेंद्र- खून के अभाव में न जाए किसी की जान - देहरादून न्यूज

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि देश में रक्त और रक्तदाताओं की कमी है. उत्तराखंड में हर साल 80 हजार यूनिट ब्लड की जरुरत होती है. जबकि यहां पर एक लाख यूनिट रक्तदान हर साल किया जाता है. इस तरह से उत्तराखंड रक्त दान के मामले में सरप्लस है. साथ ही कहा कि रक्तदान की तरह अंगदान के लिए भी लोगों को प्रेरित होने की जरुरत है.

रक्तदान दिवस

By

Published : Oct 1, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:37 PM IST

देहरादूनः राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान भी किया. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए. ऐसे में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को भी समय पर ब्लड उपलब्ध हो. साथ ही कहा कि रक्तदान के साथ अंगदान के लिए भी आगे आने चाहिए.

मुख्यमंत्री आवास में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि देश में रक्त और रक्तदाताओं की कमी है. हमारे देश में 1 करोड़ 34 लाख यूनिट की ब्लड की जरुरत होती है. जबकि, 1 करोड़ 14 लाख यूनिट ब्लड डोनेट किया जाता है. अभी भी 20 लाख यूनिट ब्लड की कमी है. साथ ही कहा WHO के मुताबिक हमारे देश में हर 6 मिनट में एक व्यक्ति की मौत खून के अभाव से होती है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली

साथ ही कहा कि उत्तराखंड में हर साल 80 हजार यूनिट ब्लड की जरुरत होती है. जबकि यहां पर एक लाख यूनिट रक्तदान हर साल किया जाता है. इस तरह से उत्तराखंड रक्त दान के मामले में सरप्लस है. इस तरह से हम उन राज्यों की मदद कर सकते हैं, जिन राज्यों में रक्तदान की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ेंःगांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

वहीं, सीएम ने कहा कि रक्तदान के साथ ही अंगदान के लिए भी वातावरण बनाने की जरुरत है. अंगदान के जरिए से मृत्यु के बाद भी दूसरों के जीवन को बचाया जा सकता है. समाज की सोच को बदलने और विकसित करनी जरुरत है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान की तरह अंगदान के लिए भी प्रेरित हो सके. इसके लिए जागरुकता की जरुरत है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details