देहरादूनःप्रदेश में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक अहम कदम उठाते हुए परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का बड़ा कदम उठाया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने से जुड़े प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं कराना स्वागत योग्य कदम है. लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी मिल गई है या नहीं? इसके अलावा अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया जाए.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े तीन सालों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नए पदों पर चयन हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं. इसमें 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किये जाने हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाएं (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोग द्वारा प्रथम बार शुरू की जा रही हैं.