उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 23, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:53 AM IST

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह आज करेंगे सैन्यधाम का शिलान्यास

कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा.

CM Trivendra Singh Rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड में सैन्यधाम का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शिलान्यास करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम को विकसित किया गया है.

गौर हो कि 23 जनवरी यानी आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे और शिलान्यास कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:सचिवालय संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी की हैट्रिक, सुनील लखेड़ा चुने गए उपाध्यक्ष

बता दें कि कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा. सैन्यधाम में एक क्लिक पर हर सैनिक का पूरा बायोडाटा उपलब्ध हो सकेगा. वहीं सैन्यधाम का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शिलान्यास करेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details