देहरादून: शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार करने के आदेश दिए. इसके साथ ही शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून के बंद रहने के दौरान व्यापक सैनिटाइजेशन करवाने, फिजिकल डिस्टेंस को बनाए रखने और ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को देहरादून के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार करने को कहा. शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून के बंद रहने के दौरान व्यापक सैनिटाइजेशन करवाने, फिजिकल डिस्टेंस को बनाए रखने और ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए. वहीं, कंटेनमेंट जोन पर सख्ती से नजर रखने को कहा. इसके साथ ही यथा संभव टेस्टिंग बढ़ाने की भी बात कही.