उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून सीजन को लेकर सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, जारी किए 70 करोड़ रुपए - बारिश

सीएम ने बताया कि मानसून सीजन की प्रारंभिक तैयारियों के लिए जिलाधिकारियों को करीब 70 करोड़ रुपए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए जिला अधिकारी को अधिकृत भी किया गया है.

CM Trivendra Singh Rawat

By

Published : Jun 19, 2019, 11:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मानसून हर साल कहर बरपाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. ताकि बाढ़ व बादल फटने जैसी दैविया आपदा से निपटा जा सके और इस दौरान कम से कम जानमाल का नुकसान हो. बुधवार को शासन ने सभी जिलों के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

पढ़ें- छापेमारी करने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की मारपीट

सीएम ने कहा कि मानसून से पहले बाढ़ बचाव प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे किए जाएं. पूरे प्रदेश में आम जन के लिए बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए.

सीएम त्रिवेंद्र ने की बैठक

बैठक में सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात की. सीएम ने कहा कि मानसून से पहले बाढ़ बचाव प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे किए जाएं. पूरे प्रदेश में आम जन के लिए बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. वहीं जिलाधिकारियों को सभी जरूरी उपकरण खरीदने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, हुए कई तरह के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने बैठक में जिलाधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली. सभी जनपदों में कम्युनिकेशन सुविधा, एसडीआरएफ की तैयारी, बिजली, पानी, दवाइयों और खाद्यान्न से संबंधित स्टोरेज की व्यवस्था करने को कहा गया है.

अक्सर देखने में आता है कि बाढ़ या फिर अन्य दैवीय आपदा में सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. इन हालात में वहां फंसे हुए लोगों तक जरूरी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती हैं. उन लोगों तक कैसे सुविधा पहुंचाई जाए इसके बारे में पहले ही व्यवस्था कर ली जाए. अधिकारियों को छुट्टी पर भेजना चाहिए या नहीं यह निर्णय जिलाधिकारी पर छोड़ दिया गया है.

सीएम ने बताया कि मानसून सीजन की प्रारंभिक तैयारियों के लिए जिलाधिकारियों को करीब 70 करोड़ रुपए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए जिला अधिकारी को अधिकृत भी किया गया है.
इस मानसून सीजन में अगर कहीं हेली सेवाओं की आवश्यकता होती है तो उसके लिए हेली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गये है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाओं के लिए हेलीपैड को भी दुरुस्त कर लिया गया है. ताकि आपदा के समय उनका उपयोग किया जा सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details