उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने उद्योगों की समस्याओं पर की चर्चा, कहा- होप पोर्टल से इंडस्ट्रीज में बढ़ेगा मानव संसाधन

उत्तराखंड में छोटे व्यवसायियों और उद्योगों को राहत देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों के साथ बातचीत की और इस दौरान उद्योग सेक्टर को राहत देने से जुड़े सुझाव लिए.

trivendra singh rawat
बैठक

By

Published : Aug 7, 2020, 9:02 PM IST

देहरादूनः कोरोनाकाल में अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और इंडस्ट्रीज को उबारने के लिए त्रिवेंद्र सरकार के प्रयास जारी हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें उद्योगों से जुड़े लोगों के साथ इंडस्ट्रीज में हालातों को बेहतर करने की दिशा में चिंतन किया गया.

बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 के चलते देश और दुनिया की तरह ही उद्योगपतियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है. अभी भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों से इन हालातों से निकलने से जुड़े मामले पर चर्चा की. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए उद्योगों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जाए. सरकार का दायित्व है कि कोई भी औद्योगिक इकाई बंद न हो.

ये भी पढ़ेंःसिद्दीकी सिस्टर्स का हथकरघा हुनर, आत्मनिर्भर भारत की बनीं 'विनर'

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में उद्योग जगत प्रमुख सहयोगी है. उन्हें यथासंभव सहायता दी जाएगी. सचिवालय में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उद्योगों से संबंधित समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में उद्योगों का सहयोग
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में सिस्टम को निवेश और उद्योगों के अनुकूल बनाने के लिए बीते तीन सालों में काफी सुधार किए गए हैं. प्रमुख उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों और विशेषज्ञों के सुझाव पर अनेक नीतियों का निर्माण किया गया है. कोविड की परिस्थितियों से अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए सरकार और उद्योग जगत को मिलकर काम करना होगा.

होप पोर्टल से मिल सकते हैं उद्योगों को आवश्यकतानुसार मानव संसाधन
प्रदेश में आने वाले लोगों की स्किल मैपिंग करते हुए उनका होप पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है. श्रमिकों के चले जाने से समस्या का सामना करने वाले उद्योगों को यहां से उनकी आवश्यकतानुसार मानव संसाधन उपलब्ध हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सचिवालय को दलाल मुक्त करने का सीएम का ऐलान, कांग्रेस ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में उद्योग जगत बनेगा सहयोगी
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने राज्य में उद्योगों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण योजना है. इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इस योजना से जुड़ना चाहती है. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने सदस्यों की सूची उद्योग विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा.

ई-पोर्टल अमेजन पर उपलब्ध होंगे राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री ने राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को ई-पोर्टल अमेजन के माध्यम से ऑनलाईन बिक्री किए जाने का विधिवत शुभारंभ किया. ई-पोर्टल अमेजन के माध्यम से उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के अंतर्गत 'हिमाद्री' ब्रांड से अभी राज्य के प्रमुख 150 हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. उत्पादों की गुणवत्ता, मानकीकरण और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details