उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ की तैयारियों की नियमित होगी समीक्षा, संत समाज से समन्वय रखेंगे अधिकारी - महाकुंभ की समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

महाकुंभ की समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को रोजाना तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

Kumbh
महाकुंभ की तैयारियों की नियमित होगी समीक्षा

By

Published : Oct 7, 2020, 9:50 PM IST

देहरादून: महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. जिसमें इस महा आयोजन के मद्देनजर कुछ खास दिशा निर्देश अधिकारियों के लिए जारी किए गए.

मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले की तैयारियों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. मेलाधिकारी को कोविड-19 के मानकों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर हरिद्वार की क्षमता का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःहोटल से निकाले गए 'कोरोना वॉरियर्स', चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

अधिकारियों को महाकुंभ के मद्देनजर यह भी देखने को कहा गया है कि स्नान घाटों की कितनी क्षमता है. अखाड़ों के संतों लगातार समन्वय बनाए रखने को कहा गया है. ताकि दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन किया जा सके. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं का ध्यान रखना है.

कुंभ मेला क्षेत्र में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाए. कुंभ मेले के सुरक्षित आयोजन के लिए पुख्ता कार्य योजना तैयार कर ली जाए. कुंभ मेले के लिए कोविड के दृष्टिगत बड़ी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए. मेले में जो भी श्रद्धालु बिना मास्क दिखें, उन्हें निशुल्क मास्क दिए जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details