उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

FAKE NEWS के शिकार हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया पर जमकर हुुई किरकिरी - uttarakhand news

पंजाब के सफाईकर्मी पर पुष्पवर्षा वाली वीडियो को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून का बता दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है.

dehradun
फेक न्यूज के शिकार हुए सीएम

By

Published : Apr 2, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 1:37 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सूचनाओं के गलत प्रसारण पर लगाम लगाने के लिए जहां सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा तक दर्ज करने की बात की जा रही है. वहीं, सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंजाब की एक वीडियो को देहरादून का बता दिया. जिसके बाद गलत खबर फैलाने को लकेर उन्हें किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है.

FAKE NEWS के शिकार हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में घरों में बैठे लोगों तक गलत सूचना का प्रसारण ना हो, इसके लिए सभी प्रदेश सरकारों द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में आज तब हास्यास्पद स्थिति बन गई. जब खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पंजाब की वीडियो को देहरादून की वीडियो बता दिया.

ये भी पढ़े:CM त्रिवेंद्र की जनता से अपील- तबलीगी जमात में शामिल लोगों को ढूंढने में करें मदद

दरअसल, कुछ रोज पहले पंजाब में सफाई कर्मचारियों पर एक कॉलोनी में पुष्प वर्षा की गई थी. वहीं, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसे देहरादून की वीडियो बता दिया. जिसके बाद सीएम की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी होने लगी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीती शाम अपनी फेसबुक लाइव में इस वीडियो का जिक्र किया. इसे कोरोना वायरस वॉरियर्स का सम्मान बताया और कहा कि यह देहरादून के किसी कॉलोनी का है. हालांकि, बाद में पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि यह पंजाब का वीडियो है. इस खबर को कई मीडिया हाउस ने भी फोलो किया है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details