उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ले रहे ताबड़तोड़ फैसले, अब इन मामलों में दी सहमति - सीएम त्रिवेंद्र समाचार

18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार को चार साल पूरे हो जाएंगे. इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन योजनाओं को दी मंजूरी

By

Published : Feb 22, 2021, 6:12 PM IST

देहरादून: सरकार के 4 साल पूरे होने से ठीक पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए तेजी से बजट तो जारी किया ही जा रहा है, साथ ही विभिन्न सैद्धांतिक मंजूरी भी मुख्यमंत्री की तरफ से दी जा रही हैं. इसी के तहत चिकित्सा शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और विभिन्न विभागों से जुड़े मसलों पर सीएम ने मंजूरी दी है.

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र का कार्यकाल 2 वर्ष 3 माह (दिनांक 14 अगस्त, 2023) तक बढ़ाये जाने पर सहमति प्रदान की है.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में संविदा में कार्यरत 9 असिस्टेंट प्रोफेसरों का 1 वर्ष सेवा अनुबंध विस्तारित किये जाने पर सहमति प्रदान की है.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम, हरिद्वार के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना हेतु एसपीए के तहत 19.34 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद टिहरी गढ़वाल में कोटेश्वर-झण्डीधार पम्पिंग पेयजल योजना में विद्युत आपूर्ति को 33/11 केवी से जोड़े जाने हेतु 49.38 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details