देहरादूनः शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के छुट्टी पर जाने से एक बार फिर तबादला एक्ट पर विवाद गहरा गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली के तबादले को मुख्यमंत्री पहले ही रुकवा चुके हैं. अब मामले में शिक्षा मंत्री ने बयान देते हुए इस आदेश को गलत होने का संकेत दिया है. उधर, मामले पर विवाद बढ़ता देख शिक्षा सचिव छुट्टी पर निकल गए हैं.
दरअसल, देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली को बीते 25 जून को चमोली के गोचर में डाइट प्रिंसिपल के रूप में भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के दखल देने के बाद उन्हें देहरादून में ही रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री मीनाक्षी सुंदरम से बेहद ज्यादा नाराज हैं. इसी नाराजगी को देखते हुए फिलहाल उनके छुट्टी पर जाने की चर्चा है. इस पूरे विवाद के बाद सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम 28 जुलाई तक के लिए छुट्टी पर चले गए हैं.
इससे पहले तबादला एक्ट के अनुसार 10 प्रतिशत तबादले में 15 अधिकारियों पर समिति ने चर्चा की थी. जिसमें आशारानी दूसरे नंबर पर थीं. इस पर समिति ने 1.5 संख्या के लिहाज से दो अधिकारियों का तबादला करना सही समझा. जिस पर आशारानी पैन्यूली राज्य स्थापना के बाद से मैदानी जिलों में ही सेवाएं दे रही थीं.