देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है.
सीएम रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाए जा रहे अंशदान अभियान में मुझे भी सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ'
ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए CM की अपील, कहा- सहयोग कर पुण्य कमाएं
गुरुवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट ने 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए के कूपन तैयार किए हैं. कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक आर्थिक सहयोग लेने अवश्य आएगा. राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर प्रदेश भाजपा शुक्रवार से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि अभियान में जुट गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में लोगों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग का आह्वान किया है.