उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन - कोरोना वॉरियर से विनर

उत्तराखंड में कोरोना विनर्स के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वॉकथॉन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ किया.

Corona Warrior to Winner
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 18, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने और कोरोना विनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए 'कोरोना वॉरियर से विनर' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन का मैच भी खेला. डबल्स में एक तरफ मुख्यमंत्री व एक कोरोना विनर थे, जबकि दूसरी तरफ सचिव खेल बीके संत व एक अन्य कोरोना विनर थे, इसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से गेम जीता.

समाज में कोविड-19 से लड़ाई के जज्बे को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर 'कोरोना वारियर्स से विनर’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इसमें खेल विभाग के तत्वावधान में कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं. इसी के तहत रविवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास से वाकाथन का फ्लैगऑफ किया और बैडमिंटन का मैच खेला.

सीएम ने किया वॉकथन को फ्लैगऑफ.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है. स्वास्थ्य पर कोरोना के अनेक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. हम सभी एकजुट होकर ही इससे लड़ाई में जीत सकते हैं. कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन हम सभी को अब और अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है. विशेष तौर पर आने वाले त्योहारों को देखते हुए मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी का ध्यान रखना है.

पढ़ें- JNU कैंपस एंट्री: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की मांग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा संक्रमण में चिकित्सकों के अनुभव को संग्रहित किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना विनर्स के अनुभवों को संग्रहालय में समाहित किया जाएगा, ताकि भविष्य में संक्रमण जैसी स्थिति में प्रदेश के पास इससे लड़ने के हालातों का एक दस्तावेज भी रहे.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details