देहरादून:पूर्व केंद्रीय जसवंत सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत देशभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ उनके आत्मा की शांति और परिजनों के धैर्य के लिए प्रार्थना की.
सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता आदरणीय जसवंत सिंह के निधन का दु:खद समाचार मिला. जसवंत सिंह जी लोकप्रिय, जननेता और कुशल प्रशासक थे. वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे.
बता दें कि भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. जसवंत दिसंबर, 1998 से 2002 तक विदेश मंत्री भी रहे थे. 16 मार्च, 2001 से 14 अक्टूबर, 2001 तक रक्षा मंत्री रहे थे.