देहरादून: देश की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार शाम निधन हो गया. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देशभर में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज ने 67 साल की उम्र में दिल्ली स्थित AIIMS में आखिरी सांस ली. उनके निधन से पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के लोग भी दुखी हैं. वहीं, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है.
सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से भी गहरा नाता रहा है. साल 1999 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सुषमा स्वराज ने कर्नाटक के बेल्लारी लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन उस चुनाव में सुषमा स्वराज को सोनिया गांधी ने 7 फीसदी के मार्जिन से शिकस्त दी थी. उन्होंने विदेश मंत्री रहते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का पक्ष बेहद मजबूती से रखा. कई बार विदेश में फंसे भारतीय लोगों को संकट से निकाला.