देहरादून: उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक 51,991 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 42,368 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं. वहीं, 669 मरीजों के मौत के साथ ही 8,701 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने विश्लेषणात्मक अध्ययन कराया था. जिसमें संक्रमित मरीजों को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अध्ययन में यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया है कि अभी तक जितने कोरोना मरीजों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर 50 साल से उम्रदराज थे और पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.