देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर संदेश देते हुए जीरो टॉलरेंस सरकार के रूप में भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. इसमें एक तरफ जहां औषधि खरीद के मामले पर कार्रवाई की जाएगी तो दूसरी तरफ गूल निर्माण में गड़बड़ी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.
दोषी कार्मिकों से वसूली के निर्देश
स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि के सापेक्ष क्रय की की गई दवाईयों की किट-ए, किट-बी और आशा किट का संपूर्ण उपयोग नहीं हो पाया. इसकी वजह से दवाईयां रुड़की ड्रग वेयर हाउस में कालातीत हो गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्मिक और सतर्कता विभाग के प्रस्ताव पर इस मामले की विभागीय जांच किए जाने और दोषी कर्मचारियों से नियमानुसार धनराशि की वसूली किए जाने की संस्तुति दी है.
पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार