देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पॉजिटिव आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी कोरोना की जांच करवाई थी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
21:34 June 04
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैंपल
उत्तराखंड कैबिनेट पर मंडरा रहा कोरोना खतरा अब टलता नजर आ रहा है. दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सैंपल लिया था. जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें-चक्रवाती तूफान निसर्ग से महाराष्ट्र में भारी नुकसान, दो लोगों की मौत
बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी के करोना पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरी कैबिनेट पर ही कोरोना का खतरा मंडरा रहा था. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद कैबिनेट के मंत्रियों समेत कैबिनेट में मौजूद अधिकारी भी क्वारंटीन हो गए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सैंपल देकर करोना की जांच करवाई.