देहरादून: केंद्र सरकार ने रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) की जिम्मेदारी दी है. उत्तराखंड के रहने वाले अनिल धस्माना अब एनटीआरओ के नए प्रमुख होंगे. धस्माना ने सतीश झा की जगह ली है. जो एनटीआरओ के प्रमुख पद से बीते दिन रिटायर हुए हैं. वहीं, धस्माना को एनटीआरओ प्रमुख बनाए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि मोदी सरकार में उत्तराखंड मूल के शीर्ष पदों पर विराजमान अधिकारियों में धस्माना पहले से ही थे. वहीं, अब केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी है. एनटीआरओ एक तकनीकी संस्था है. जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है. वहीं, यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है. जानकारी के मुताबिक, धस्माना की नियुक्ति PM मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने की है. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार शाम को हो गई थी. धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन अंजाम दिया गया था.