उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनटीआरओ के नए चीफ बने अनिल धस्माना, सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई - Anil Dhasmana becomes the new Chief of NTRO

एनटीआरओ एक टेक्निकल ऑर्गनाइजेशन है, जो कि भारत सरकार के अधीन काम करती है. धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन अंजाम दिया गया था.

anil dhasmana ntro chief news
NTRO के नए प्रमुख को मुख्यमंत्री ने दी बधाई.

By

Published : Sep 19, 2020, 10:29 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार ने रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) की जिम्मेदारी दी है. उत्तराखंड के रहने वाले अनिल धस्माना अब एनटीआरओ के नए प्रमुख होंगे. धस्माना ने सतीश झा की जगह ली है. जो एनटीआरओ के प्रमुख पद से बीते दिन रिटायर हुए हैं. वहीं, धस्माना को एनटीआरओ प्रमुख बनाए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें बधाई दी है.

बता दें कि मोदी सरकार में उत्तराखंड मूल के शीर्ष पदों पर विराजमान अधिकारियों में धस्माना पहले से ही थे. वहीं, अब केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी है. एनटीआरओ एक तकनीकी संस्था है. जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है. वहीं, यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है. जानकारी के मुताबिक, धस्माना की नियुक्ति PM मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने की है. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार शाम को हो गई थी. धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें:तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

वहीं, धस्माना को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का करीबी माना जाता है. धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. धस्माना ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को 1993 में ज्वॉइन किया था और एजेंसी के पाकिस्तान डेस्क पर जोरशोर से काम किया था.

1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी धस्माना को बलूचिस्तान, आतंकवाद और इस्लामी मामलों में विशेषज्ञता के लिए माना जाता है. उनके पास पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काम करने का एक विशाल अनुभव भी है. उन्होंने दुनिया भर के तमाम देशों की राजधानियों में सेवा की है, जिसमें लंदन और फ्रैंकफर्ट भी शामिल हैं और उन्होंने सार्क और यूरोप डेस्क को भी संभाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details