उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी फूलदेई पर्व की बधाई, बच्चों को बांटे उपहार

देवभूमि में फूलदेई पर्व की खास मान्यता है. कुमाऊं में इसे फूलदेई के रूप में मनाया जाता है. जबकि गढ़वाल में फूल संक्राति के रूप में मनाया जाता है. ये उत्तराखंड के बाल पर्व के रुप में मनाया जाता है.

phuldei
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूलदेई के पर्व पर प्रदेश वासियों को दी बधाई

By

Published : Mar 14, 2020, 2:16 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूलदेई त्योहार अपने आवास पर बच्चों के साथ मनाया. चैत्र मास की सक्रांति को मनाया जाने वाला फूलदेई त्योहार का उत्तराखंड में खास महत्व है. इसका संबंध प्रकृति से है.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड का सांस्कृतिक पर्व फूलदेई बच्चों के साथ मनाए. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण, हमारी संस्कृति में है.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूलदेई के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति और परम्पराओं से गहरा लगाव बना हुआ है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखने की जरूरत है. प्रकृति के इस त्योहार को संजोए रखने के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे. फूलदेई का त्योहार सुख शांति की कामना का प्रतीक है.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फूलदेई के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

ये भी पढ़ें:देवभूमि में फूलदेई पर्व की धूम, त्योहार मनाने के पीछे की ये है रोचक कहानी

उन्होंने प्रदेशवासियों को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम आवास आए बच्चों को उपहार भेंट किए और पौधारोपण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details